उरई। चुर्खी रोड पर नवनिर्मित उरई विकास प्राधिकरण के कार्यालय के कम्पलीशन में आ रही बाधा के मददेनजर प्रशासन ने रविवार को पुलिस फोर्स के साथ लगभग आधा दर्जन मकानों के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवाकर गिरवा दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट अनिल मिश्रा की देखरेख में हुई इस कार्रवाई के दौरान बबाल की आशंका के मददेनजर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। गौरतलब है कि इसके पहले सिविल जज ने भवन स्वामियों के पक्ष में आंशिक निषेधाज्ञा पारित की थी लेकिन बचे भाग पर अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने ओडीए प्रशासन को स्वतंत्र कर दिया था। बाद में मंडलायुक्त ने इस मामले में सुनवाई करते हुए ओडीए के अधिकारियों को बने भवनों के बढ़े हिस्से को ढहाने की अनुमति ओडीए प्रशासन को दे दी। इसके बावजूद ओडीए प्रशासन भवन स्वामियों को मनाता रहा कि वे स्वेच्छा से अपने मकानों के अतिक्रमण वाले हिस्से को तुड़वा लें। लेकिन भवन स्वामियों ने जब इस पर अमल नही किया तो रविवार को अधिकािरयों ने बुलडोजर चलवा दिया। कार्रवाई के दौरान भारी भीड़ इकटठा हो गई थी। लेकिन भवन स्वामी शांतिपूर्ण विरोध तक सीमित रहे जिससे बल प्रयोग की नौबत नही आ सकी।






Leave a comment