उरई। भौजी-भौजी करते शराब के नशे में घर में आये गांव के ही युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती के चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर भीतर आ गये इस बीच युवक भाग निकला। पुलिस ने इस सिलसिले में रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना माधौगढ़ थाने के सीमांत गांव महाराजपुरा की है। शनिवार को शाम लगभग 8 बजे लकी (22वर्ष) पुत्र सुघर सिंह गांव में ही एक घर में पहुंचा। वह शराब के नशे में धुत था। इसके बावजूद बाहर लेटा घर का मुखिया उसकी हालत ताड़ नही पाया। लकी ने उससे पूंछा कि भौजी कहां हैं। होली के दिन उनसे आशीर्वाद लेने नही आ पाया था। बुजुर्ग ने इशारा कर बताया कि बहू भीतर है चले जाओ।
युवती का पति गांव में कहीं चला गया था। लकी ने भीतर घुसकर जब अकेले देखा तो उसकी नीयत खराब हो गई और वह युवती पर झपट पड़ा। युवती के चिल्लाते-चिल्लाते उसने जबर्दस्ती में उसके कपड़े फाड़ डाले। इस बीच युवती की आवाज सुनकर उसका ससुर और आसपास के अन्य लोग दौड़कर घर के भीतर आ गये। उधर युवक इसी दौरान मौके से भाग निकला। युवती के पति ने उसके साथ आज माधौगढ़ थाने जाकर लकी के खिलाफ तहरीर दी। 376 का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर और रिश्तेदारियों में दबिश दी है। लेकिन अभी उसे पकड़ा नही जा सका है।






Leave a comment