उरई। लहरिया पुरवा में संचालित इलाहाबाद बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में उद्यमिता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्वरोजगार के लिए बेरोजगार युवक, युवतियों को बाजार की मांग के अनुकूल व्यवसायों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों और संदर्भ दाताओं के माध्यम् से दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम् उद्यम मंत्रालय के उपनिदेशक जी. बेल्लादुरई शिविर में आये। उन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को छोटा सा व्यवसाय शुरू कर बाजार में बुलंदियों को छूने वाली हस्तियों के किस्से बताकर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अभिनव सोच, परिश्रम, इच्छा शक्ति और बाजार से तालमेल की कुशलता किसी को भी धीरूभाई अंबानी बना सकती है। इसी विभाग के अधिकारी केपी शील ने सफल व्यवसाय के कई अचूक मंत्र प्रशिक्षणार्थियों को बताकर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन रोहित त्रिपाठी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन आरसेटी के स्थानीय प्रभारी किशन सिंह ने किया।
इस अवसर पर रोहित त्रिपाठी ने शहीदे आजम भगत सिंह और उनके साथियों के बलिदान दिवस 23 मार्च को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भागीदारी करने की अपील प्रशिक्षणार्थियों से की। किशन गुप्ता, अर्चित पांडेय, छोटू, रामअवतार, क्रांति पटेल, विमला, इकबाल, गुलबदन, अरशद आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment