उरई। प्रदेश में तेवरों वाली नई सरकार की धमक से जिले का प्रशासन बेपरवाह नजर आ रहा है। बोर्ड व यूनीवर्सिटी परीक्षा का आलम इस बात को अच्छी तरह दर्शा देता है। जो लोग यह उम्मीद पाले थे कि प्रदेश में सरकार बदलने की वजह से इस बार नकल के भरोसे रहने वाले छात्र-छात्राओं को मुसीबत का सामना करना पड़ जायेगा उन्हें कुछ बदलाव न देख घोर निराशा हो रही है।
यूपी में परीक्षाओं के दौरान होन वाली खुली नकल का मुददा चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने उठाया था। इसलिए यह जाहिर था कि भाजपा की सरकार का रुख इस मामले में कड़ा होगा। अंदाजा किया जा रहा था कि इसके चलते नये सीएम की शपथ जब होगी तब होगी लेकिन सहमा प्रशासन स्वच्छ परीक्षा के लिए अपने को मुस्तैद दिखाने में कसर नही छोड़ेगा। लेकिन यह अंदाजे ख्याली पुलाव साबित होकर रह गये हैं। परीक्षाओं में हर तरह की धाधली हो रही है। इसके बीच ज्ञान मंदिर इंटर काॅलेज माधौगढ़ को लेकर एक शिकायत जिलाधिकारी को भेजी गई है जिसमें आकांक्षा कनौजिया नामक इंटर की छात्रा का जिक्र किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि इस केंद्र में आकांक्षा परीक्षा दे रही है और फिर भी उसके सगे भाई को परीक्षा डयूटी करने की इजाजत विद्यालय के दबंग प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने दे दी है। शिकायतकर्ता का तो यहां तक आरोप है कि कई बाहरी लोगों का जमावड़ा डयूटी के नाम पर परीक्षा में लगवाया जा रहा है।
बात अकेली ज्ञान मंदिर इंटर काॅलेज माधौगढ़ की ही नही है कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी उन अभिभावकों को मौजूद देखा गया है जिनके पाल्य वहां परीक्षा दे रहे हैं। इसी बीच यूनीवर्सिटी की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। इनका भी हाल कुछ कम नही है। कई महाविद्यालयों में खुलेआम नकल कराई जा रही है लेकिन अधिकारियों की परछाई तक वहां नही फटक पा रही है।






Leave a comment