उरई । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चर्चित आडियो को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा के तेजतर्रार नेता हरिओम उपाध्याय जवाब देने के लिए सामने आ गए है । उन्होने इस आडियो को तकनीक धोखाधड़ी का सहारा लेकर रचा बताया और इस हिमाकत में शरीक लोगों को जेल पहुँचाने का ऐलान किया है ।
पिछले तीन दिनों से विवादित आडियो जन चर्चाओं में छाया हुआ था जिसमें हरिओम उपाध्याय अपने लोगों से चुनाव में बी एस पी उम्मीदवार के समर्थन के लिए सुने जा रहे थे । लोग पशोपेश में थे कि क्या हरिओम ने सचमुच चुनाव में पार्टी के साथ भीतरघात किया है । दूसरी ओर उपाध्याय की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आ रहा था जिससे उनके समर्थकों की मायूसी बढ़ती जा रही थी ।
हरिओम उपाध्याय ने बताया कि वे सरकार का गठन देखने के लिए लखनऊ आ गए थे जिससे उन्हे आडियो का पता ही नहीं चला । सोमवार को जब उनके एक नजदीकी ने जब उनका फर्जी आडियो उनके व्हाट्सप्प पर डाला तो वे सुन कर दंग रह गए ।
हरिओम ने साफ़ कहा कि यह उनके ख़िलाफ़ साजिश है जिसका मकसद पार्टी नेतृत्व के सामने उन्हें नीचा दिखाना है । उन्होने फ़ैसला लिया है कि वे उरई पहुँच कर डीएम से इस आडियो को ले कर साइबर एक्ट में मुक़दमा दर्ज कराने की माँग करेंगे ताकि इसकी विवेचना हो और कुसूरवार को जेल भेजा जा सके ।






Leave a comment