कोंच-उरई । महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को लेकर अखिलेश सरकार को कोसती रही भाजपा के खुद सत्ता में आने के बाद भी शोहदों में कोई भय नहीं है और इस तरह की घटनायें अभी भी बदस्तूर जारी हैं। बुधवार की सुबह चमेंड़ गांव में खेतों से चारा लेकर घर की ओर आ रही उन्नीस बर्षीय युवती को गांव के ही मनचले ने छेड़ दिया। पीछे से आ रही युवती की मां जब तक वहां पहुंचती मनचला भाग गया। बाद में जब युवती की मां शिकायत करने मनचले के घर गई तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमेंड़ की रहने बाली एक उन्नीस बर्षीय युवती खेतों से चारे का गट्ठर सिर पर लादे घर की ओर आ रही थी। युवती से काफी पीछे उसकी मां भी सिर पर चारे की गठरी लादे आ रही थी। जब युवती गांव के करीब तालाब के पास पहुंची तो वहां खड़े गांव के ही राजीव पुत्र सीताराम कुशवाहा ने उसे अकेली जान छींटाकशी शुरू कर दी और अश्लील हरकतें करने लगा। युवती चिल्लाई तो पीछे आ रही उसकी मां चारे की गठरी फेंक कर वहां पहुंच गई। मां को आता देख मनचला वहां से भाग गया। इस बात की शिकायत करने युवती की मां राजीव के घर गई लेकिन वहां राजीव व उसके परिवार के लोगों मूर्ति पत्नी सीताराम, महेन्द्र पुत्र ठाकुरप्रसाद ने उसे ही धुनक डाला। युवती के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।






Leave a comment