0 घायल परीक्षार्थी ने उपचार के बाद दी परीक्षा
कोंच-उरई। यहां महेशपुरा रोड पर ठाकुर बाबा के पास आमने सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये। घायलों में एक परीक्षार्थी भी शामिल था जिसने उपचार कराने के बाद अपनी हाईस्कूल की परीक्षा भी दी। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह ठाकुर बाबा के पास हुई इस दुर्घटना में अंकित पुत्र विजयसिंह कुशवाहा निवासी कुदारी, उसका चचेरा भाई सुरजीत तथा रहमान पुत्र उस्मान निवासी गिरवर नगर कोंच घायल हो गये। हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे सुरजीत ने इलाज कराने के बाद अपनी परीक्षा दी।






Leave a comment