उरई। खाद्य विभाग की अभिहित अधिकारी प्रियंका सिंह की करतूतों के खिलाफ दुकानदार आखिर सामने आ ही गये। सामूहिक रूप से कई दुकानदारों ने गुरुवार को प्रियंका सिंह का दुखड़ा रोया और कहा कि कार्रवाई की आड़ में उन्होंने वसूली की इंतहा कर रखी है।
विवादों के घेरे में चल रहीं प्रियंका सिंह पर आज आखिर दुकानदारों को निशाना साधना ही पड़ा। डीएम को बताया गया कि छापे और नमूने लेने के नाम पर प्रियंका सिंह नाटक करती हैं जिसका मकसद केवल धन उगाही होता है। दुकानदार उनके शोषण और उत्पीड़न से आजिज आ चुके हैं। डीएम ने दुकानदारों से हमदर्दी जताई और कहा कि वे खाद्य अभिहित अधिकारी को बुलवाकर उनसे इन आरोपों के बाबत पूंछतांछ करेगीं और बात सही होने पर कार्रवाई करने से भी नही चूकेगीं।
दुकानदारों में मो. शाजिद खान, पंकज अग्रवाल, घनश्याम गुप्ता, मानसिंह वर्मा, निर्दोश कुमार, सूर्य प्रकाश अग्रवाल, विकास, रोहित गुप्ता, राजकुमार, करन सिंह, अनिल कुमार, राजेश वर्मा आदि शामिल रहे।






Leave a comment