कोंच-उरई। गुरुवार को चंदकुआ पावर हाउस पर बिजली विभाग द्वारा महाकैम्प का आयोजन किया गया जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान कराने के साथ ही बिलों के भुगतान में पांच लाख की वसूली की गई। क्षेत्र में घूम रहीं टीमों ने बिजलों के भुगतान नहीं करने वाले 23 उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित कर दिये।
एसडीओ कौशलेन्द्र सिंह और अवर अभियंताओं कन्हैयालाल, संजय तथा अन्य स्टाफ के साथ महाकैम्प में 20 नये संयोजन भी दिये गये। एसडीओ ने कहा है कि तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद विद्युत उपभोक्ताओं ने महाकैम्प में दिलचस्पी कम दिखाई है जिसके चलते वसूली अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सकी है लेकिन उनकी टीमें कस्बे और ग्रामीण अंचलों में लगातार घूम रहीं हैं। जिनके बिल लंबित पड़े हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं और कटिया डाल कर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर लिखाने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। प्रभुदयाल, रिंकू, राजकुमार, संदीप, जितेन्द्र पटेल, दीपक, सूरज, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।






Leave a comment