उरई। भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल प्राकृतिक आपदा से बर्बाद किसानों को अभी तक मुआवजा न मिलने की शिकायत करने डीएम के सामने पहुंचा। इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना ने किया।
किसान संघ के नेताओं ने डीएम को बताया कि सूखा, ओला व अतिवृष्टि से प्रभावित कई गांवों में किसानों को अभी तक राहत राशि का वितरण नही हो पाया है। इस सिलसिले में खासतौर पर उन्होंने रूरा अडडू, पिया निरंजनपुर, गुढ़ा खुर्द, कुकरगांव, बोहदपुरा, औता, अटरिया, खकसीस, धंतौली और हरकौती आदि गांवों का नाम लिया। डीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से जिस स्तर पर संभव होगा इसके लिए आवश्यक पैरवी की जायेगी। प्रतिनिधि मंडल में अरुण कुमार सक्सेना के अलावा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी, ब्लाॅक अध्यक्ष रामबाबू सिंह, अजय पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, वीरेंद्र सिंह, बृजनारायण सिंह, रामवीर सिंह, भारत सिंह, बादशाह सिंह आदि शामिल थे।






Leave a comment