उरई। सीएम के तेवरों से सहमे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी अवैध खनन और ओवर लोडिंग पर पूरी चैकसी बरत रहे हैं। इस मामले में वर्तमान में सबसे बदनाम माधौगढ़ क्षेत्र माना जा रहा है जहां नवनिर्मित सड़के और पुलियां रात में धड़ाधड़ मौरंग भरे ओवर लोड ट्रकों को गुजरने से ध्वस्त होती रहीं और प्रशासन जेबें गर्म होने की वजह से इसकी ओर से आंखें ूमंदे रहा। वही प्रशासन अब पूरी चुस्ती और मुस्तैदी दिखाने पर आमाद है।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार की नाक के नीचे हो रहे अवैध खनन की बालू माधौगढ़ क्षेत्र के रास्ते से गुजारे जाने की सूचनाओं को पहली बार संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सुरेश कुमार सोनी और सीओ अवधेश शुक्ला ने सुबह-सुबह गोपालपुरा पहुंच कर मोर्चा लगा दिया।इसके चलते पांच ओवरलोड बालू भरे ट्रक उसके हत्थे चढ़ गये। दोनों अधिकारियों ने बहादुरी दिखाते हुए पांचों ट्रकों का चालान कर उन्हें माधौगढ़ थाने ले जाकर खड़ा करवा दिया।






Leave a comment