उरई। स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा महत्वाकांक्षी निजी अभियान है। जिसकी कामयाबी के जरिये वे इतिहास में अपना ऐसा योगदान दर्ज कराना चाहते हैं जिसकी चर्चा युगों-युगों तक होती रहे। बावजूद इसके किसी दूसरे राज्य ने जिनमें भाजपा शासित राज्य भी शामिल हैं इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए वैसी शिदद्त नही दिखाई जैसी योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम का दायित्व संभालने के बाद दिखा रहे हैं। शायद यह उनका मोदी के लिए रिटर्न गिफ्ट है जो वे पीएम द्वारा मुख्यमंत्री बनाने में उन पर जताये गये भरोसे के नाते उन्हें सौंपनें को बेताब हैं।
शपथ ग्रहण के बाद जब योगी लखनऊ में अचानक हजरतगंज कोतवाली में पहुंचे तो सबकी निगाहें इस ओर थी कि उत्तर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी से लेकर योगी तक ने चुनाव अभियान में जो तीर चलाऐ थे उनके मदद्ेनजर वे पुलिस के अपने पहले निरीक्षण में इसमें सुधार के लिए किस तरह प्रभावी संदेश दे पाते हैं। पर इन अटकलों को किनारे कर योगी ने पुलिस को साफ सफाई का मूल मंत्र समझाया। इसकी प्रतिक्रिया लोगों पर एंटीक्लाइमेक्स की तरह उदास करने वाली रही। लेकिन अब साफ हो गया है कि हर किसी को कहीं न कहीं नंबर बढ़ाने की फिक्र करनी पड़ती है और मोदी के दरबार में इस फिक्र के लिए सफाई अभियान पर जोर लगाने के क्रम में योगी ने पुलिस को सबसे पहले झाूड़ू पकड़ाने का निश्चय किया तो चीजों को समझने के मामले में उनके काॅमनसेन्स की प्रखरता का यह सबसे बड़ा नमूना रहा। पुलिस तक जब सफाई में जुटी दिखाई देगी तो दूसरे विभागों की मजाल ही नही कि वे लापरवाही कर जायें।
बहरहाल जिले में भी पुलिस पूरी मुस्तैदी से इस मामले में मुख्यमंत्री को खुश करने में जुट पड़ी है। खाकी के जिन साहबों ने सफाई के लिए कभी हाथ तक न हिलाया हो उनमें थाने से लेकर बैरकों तक को बुहारने की होड़ मची हुई है। शुक्रवार को कालपी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने वो झाूड़ लगाई कि रंगरूट तक अपने साहब के इस हुनर पर वाह-वाह कर उठे। एसएसआई रामराजा शुक्ल, एसआई जाकिर हुसैन, महेश चैधरी, राजीव त्रिपाठी, अवधेश यादव, बृजेंद्र सिंह, मिथलेश कुमार, असद खान, आशुतोष गौतम आदि कोतवाली पुलिस के पूरे स्टाॅफ में हर कोई गर्मी में जोरों का पसीना निकलने के बावजूद तिनका-तिनका कूड़ा थाना परिसर से बेदखल करने के लिए तत्पर रहा। बाद में प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने सभी सहयोगियों को हर रोज कोतवाली को इसी तरह साफ-सुथरा रखने पर ध्यान देने की सौगंध हाथ ऊपर करवाकर उठवाई।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts