उरई। ट्रैक्टर के टक्कर मार देने से बाइक के परखच्चे उड़ गये। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठे दो अन्य लोग भी घायल हो गये। जिनकी हालत चिंताजनक है।
डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डकोर में पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक बरकत उर्फ मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठे मनमोहन और राजू बुरी तरह घायल हो गये। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। डाॅक्टर के मुताबिक दोनों घायलों की हालत संगीन है।






Leave a comment