उरई। ककहरा मोड़ पर बाइक फिसलने से इंटर के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें एक की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उसे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया गया है कि राघवेंद्र सिंह कुशवाहा (21वर्ष) पुत्र गोविंद सिंह कुशवाहा और विश्वनाथ सिंह यादव (16वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह यादव जनता इंटर काॅलेज निबहना में परीक्षा देने के लिए बाइक से जा रहे थे। रास्ते में बाइक असंतुलित होकर खाई में गिर गई जिससे दोनों लोग घायल होकर मरणासन्न हालत में पहुंच गये। राहगीरों द्वारा 100 नंबर को सूचना दिये जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को घटना स्थल से उठाकर जिला अस्पताल ले गये।






Leave a comment