जालौन-उरई। नगर पालिका परिषद की बैठक शनिवार को भाजपा के सांसद भानुप्रताप वर्मा की उपस्थिति में हुई। जिसमें वरिष्ठ सभासद शाकिर हसन बारसी के खुलासा दर खुलासों के बीच अपने आप को मुकददर का सिकंदर मानने वाले पालिकाध्यक्ष गुलाब सिंह जाटव पसीना-पसीना होते रहे।
सूबे में निजाम बदलने के बाद नगर पालिका परिषद की जालौन में यह पहली बैठक थी। हर चुनाव गिरे से गिरे हथकंडे को अपनाकर जीतने में महारथ हासिल पालिकाध्यक्ष इसके पहले हर बैठक में उनके फैसलों पर आपत्ति करने वालों को दबकाकर मनमानी चलाते थे और सभासदों को असहाय होकर उनकी तानाशाही झेलनी पड़ती थी।
लेकिन आज नजारा बदला हुआ था। सभासद शाकिर हुसैन ने शुरूआत निर्माण कार्यों में 40 प्रतिशत और सोलर लाइटों को लगाने में 50 प्रतिशत की कमीशनबाजी का मुददा उठाया तो गुलाब सिंह की वाचाल प्रतिभा हवा-हवाई नजर आई। वे सिर नीचा किये आरोपों को सुनते रहे। सांसद भानुप्रताप वर्मा ने भी प्रच्छन्न तौर पर शाकिर के आरोपों को बल दिया। उन्होंने गृहकर बढ़ाने पर भी अध्यक्ष को डपटा।
इस आपाधापी के दौरान 13 प्रस्ताव पास हुए। लेकिन गुण-दोष पर पूर्ण विचार के बाद। पहली बार लगा कि बोर्ड की बैठक की कोई सार्थकता है। अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार, सभासद इकबाल मंसूरी, ललित शुक्ला, पप्पू चैहान आदि खासतौर पर मुखर रहे। सांसद के साथ रामेंद्र बना, राजा गधेला और अन्नू शर्मा की भी मौजूदगी उल्लेखनीय रही।






Leave a comment