0 ग्रामवासियों से मिला स्नेह कभी नहीं भुला पाऊंगी कमलेश कुमारी
कोंच-उरई। ब्लाक कोंच के ग्राम लौना में प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावसिक्त विदाई दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सादे समारोह में शिक्षिका कमलेश कुमारी का ग्रामीणों ने तिलक लगाकर स्वागत किया तथा ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों के अलावा स्कूल के बच्चों ने भी उन्हें पुस्तकें एवं अन्य उपहार भेंट किये।
विदाई समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर तिलक लगाकर एवं पूजन करके किया गया। कमलेश ने विद्यालय में तैनात रसोई का कार्य करने वाली महिलाओं को साड़ी आदि भेंट की और कहा कि इन लोगों ने हमेशा ही विद्यालय में अपने घर की तरह काम किया है और साफ सफाई के साथ साथ अच्छा भोजन हमेशा तैयार किया है। विद्यालय के बच्चों ने भी अपनी शिक्षिका के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कमलेश कुमारी ने कहा कि मुझे जो स्नेह ग्रामवासियों से मिला है उसे वह कभी नहीं भुला सकेंगी। उन्होंने भावुक होकर कहा कि भूल से भी यदि किसी का दिल उन्होंने दुखाया हो तो उन्हें अपना समझ कर क्षमा कर देना। उन्होनें बच्चों को भी संदेश दिया कि सभी बालक अपने अपने स्कूल समय से जायें और पढ़कर अपना तथा अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस मौके पर सहायक अध्यापक सुधीर निरंजन, किरन अग्रवाल, नीतू पांचाल, रसोईया रामशरण, विसन्ना, ग्राम प्रधान हमीर सिंह, तनु द्विवेदी, प्रथम द्विवेदी, दर्श, प्रथम, आंगनवाड़ी मीना गोस्वामी, रानी निरंजन, सत्येन्द्र पटैरिया आदि के साथ ग्रामीण व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संचालन पूर्व प्रधानाचार्य पं. राघवराम गोस्वामी ने किया।






Leave a comment