0 एसडीएम-सीओ ने कोतवाली में सुनी समस्यायें
कोंच-उरई। हालांकि सूबे में निजाम बदल गया है लेकिन सरकारी व्यवस्थाओं या आयोजनों में फिलहाल कोई बदलाव तब तक नहीं किया जा रहा है जब तक कि शासन से कोई नया शासनादेश अधिकारियों को नहीं प्राप्त होता है। निवर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार रहे समाधान दिवस का आयोजन भी बरकरार है, शनिवार को सभी थानों पर किया गया जिसमें अधिकारियों ने मौजूद रह कर जनता की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के भी प्रयास किये। कोंच सर्किल के तीन थानों में छह शिकायतें आईं जिनमें दो का मौके पर निस्तारण होना बताया गया।
कोंच कोतवाली में एसडीएम मोईन उल इस्लाम की अध्यक्षता और सीओ नवीन कुमार नायक की मौजूदगी में निपटे समाधान दिवस में चार शिकायतें आई जिन्हें निस्तारित करने के लिये पुलिस और राजस्व कर्मचारियों की टीमें बनाते हुये दे दिया गया। एसडीएम ने अधीनस्थों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ लेकर मौके पर जायें और समस्या का मुस्तकिल समाधान करें ताकि पीड़ित को भटकना न पड़े। सीओ ने भी कहा कि पुलिस राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुये उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराये ताकि समस्यायें निपट सकें। प्रताप नगर कोंच निवासी राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने पड़ोसी खेत वाले द्वारा उनकी 10 डेसिमल जमीन दबंगई करके अपने कब्जे में कर लेने का आरोप लगाया। कुंवरपुरा गांव के घनश्याम वर्मा, टिल्लू खां, रामप्रसाद, जयकरन आदि ने गांव में सरकारी हैंडपंप में राजाराम द्वारा समर्सिबल पंप डाल कर आम लोगों के लिये पेयजल की उपलब्धता पर संकट खड़ा कर देने का आरोप लगाया। शकुंतला पत्नी सुरेश निवासी जवाहर नगर तथा मंगलसिंह पुत्र भोले निवासी गंगथरा ने भी अपनी समस्यायें बताईं। इस दौरान कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, एसएसआई अजय कुमार सिंह, लेखपाल प्रेमनारायण मिश्रा, बलराम निरंजन, सुरेश खरे, नरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, रामविहारी राठौर, संजना कुमारी, अंकिता श्रीवास्तव, आरती निरंजन, आकाश तोस्वामी, हरगोविंद, सुरेन्द्रसिंह, श्यामकुमार, वीरसिंह सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे। कैलिया और नदीगांव थानों में आईं एक-एक शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है।






Leave a comment