उरई। राजेंद्र नगर स्थित गांधी बाल विद्यालय के सामने से आज सुबह बुलेरो जीप यूपी 95 डी 7980 अज्ञात लोग चोरी कर ले गये। बताया जाता है कि बेलाताल जिला महोबा से रिश्तेदारी में परिवार लेकर आये लोगों ने स्कूल के सामने बुलेरो खड़ी कर दी थी जो कोई उठा ले गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस जीप का पता लगाने की कोशिश कर रही है।






Leave a comment