उरई। सिपाहियों के स्तर से एस पी द्वारा शुरू किया गया क्लीनअप अभियान आखिर सेनापतियों के गिरेबा तक भी पहुँच गया है । इस दिशा में पहला विकेट कदौरा के प्रभारी निरीक्षक लालमणि यादव का गिराया गया है ।

पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगाई ने संगीन वारदातों के खुलासे में दिलचस्पी न दिखाने और लंबित विवेचनाओं में प्रगति न हो पाने को आधार बना कर कदौरा के प्रभारी निरीक्षक लालमणि यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts