breउरई । स्टेट बैंक की एट शाखा में रात डेढ़ बजे के लगभग आग धधक उठी । गनीमत यह रही कि उसी समय पडौस के मकान के गृह स्वामी लघु शंका के लिए कमरे से बाहर निकले और बैंक के अंदर से उठ रहा धुआँ उन्हे दिखाई दे गया । सनसनी की आंशंका के चलते उन्होने फौरन थाने में फोन कर दिया ।
इसके बाद पुलिस पहुँच गई । दमकल दस्ते को बुलावा लिया गया । समय रहते आग बुझाने की कारवाई शुरू हो जाने से कैश बचा लिया गया । रात में ही बैंक मैनेजर भी उरई से आ गए थे । उन्होने बैंक का मुआयना करने के बाद बताया कि केवल कंट्रोल रूम में क्षति हुई है । अन्य सभी सामान कैश सहित सुरक्षित है । पुलिस ने अग्निकांड में किसी तरह की तोड़फोड़ से संभावना से इंकार किया है । पुलिस ने कहा कि आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है ।






Leave a comment