उरई। पुरानी रंजिश के कारण ग्रामीण की  घर में कुल्हाड़ियों से काट कर हत्या कर दी गयी। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए हैं । पुलिस गिरफ़्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है ।

आटा  थाना क्षेत्र के परासन गाँव में कांशीराम( 60 वर्ष ) की  शनिवार की रात दबे पाँव घर में घुस कर 2 लोगों ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी मारते हुए हत्या कर डाली और फरार हो गए । पता चला है कि आरोपियों में रामबिहारी पुत्र भारत के पिता और बाबा की भी हत्या हुई थी जिसमें मृतक कांशीराम आरोपित रहा था । तभी से राम बिहारी उससे बदला लेने की घात में था । ख़तरा भाँप कर कांशीराम ने गाँव छोड़ दिया और पास के देवकली गाँव में परिवार के साथ रहने लगा था ।

कल वह जमीन जुतवाने की बात करने परासन आया । रात में वह अपने पुराने घर में ही रुक गया । रामविहारी को इसकी जानकारी हो गयी । वह अपने एक और साथी अरुण पुत्र काली चरण को ले कर कांशीराम के घर घुस गया । दोनों ने कांशीराम को भागने या चिल्लाने  का मौका नहीं  दिया । एकदम कुल्हाड़ी चला कर दोनों ने मौके पर ही कांशीराम को ढेर कर दिया । आटा के थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts