उरई। विद्युत उपकेंद्र की ओसीबी फुक जाने से दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो गई है। बीती रात इसके कारण मच्छरों के हमले के चलते लोगों को सोना दुस्वार हो गया।
सिरसाकलार स्थित विद्युत उपकेंद्र की ओसीबी रात मेें फंुक गई। इस केंद्र से 40 गांवों में विद्युत आपूर्ति होती है। सभी जगह ओसीबी फुंकने के बाद अंधेरा छा गया। उधर पंखा बंद हो जाने से मच्छरों को जो शह मिली उसके चलते वे जितना दम थी उतनी ताकत से लोगों का खून चूसने में चिपट पड़े। पूरी रात लोगों को मच्छरों से जूझते निकल गई।
ध्यान रहे कि बिजली विभाग में ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरणों की आपूर्ति में भ्रष्टाचार का जबर्दस्त बोलबाला है। जिसके कारण गर्मी शुरू होते ही बिजली के उपकरण टें बोलने शुरू हो जाते हैं। नई सरकार के पदारूढ़ होने के बाद क्या विद्युत विभाग के अभियंताओं के इस करतूत की जांच शुरू हो सकेगी।






Leave a comment