उरई। थ्रेसर के पटटे में उलझ जाने से बालिका की तड़पते हुए मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिरसाकलार थाने के दमरास गांव की है जहां रिंकू महाराज की आठ वर्षीया पुत्री सलोनी खेलते समय थे्रसर के पटटे की चपेट में आ गई और लोग कुछ कर पाते इसके पहले ही इस जकड़ में उसे मौके पर ही दम तोड़ देना पड़ा।






Leave a comment