उरई। जालौन रोड पर सोमवार की शाम बोहदपुरा के पास निर्माणाधीन फोर लेन पर काम कर

 

रही जेसीबी से टकराकर बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छिरिया सलेमपुर स्थित कृष्णबल्लभ भारती श्रवणकुमार महाविद्यालय में बीएससी की परीक्षा देकर इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार पुत्र लाल बहादुर और उसका साथी सुनील बादल पुत्र राजू बादल मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। बोहदपुरा के पास उनकी मोटर साइकिल रोड पर काम कर रही जेसीबी मशीन से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त रही कि सुनील बादल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Leave a comment

Recent posts