
उरई। पिछली सरकार में मजबूत पैठ रखने वाला विद्युत ठेकेदार महेबा क्षेत्र के किसानों का मनमानी पूर्ण शोषण कर रहा है। लेकिन जिले के अधिकारी सूबे का निजाम बदल जाने के बाद भी उसकी हरकतों पर गौर करने को तैयार नही है।
मैनपुरी से भदरेखी के 400 केवीए ट्रांसमिशन सब स्टेशन के लिए पिछली सरकार के समय से लाइन खीचने का काम चल रहा है। इसका ठेका सैफई परिवार से सीधे जुड़े एक प्रभावशाली ठेकेदार के पास है। इस क्रम में किसानों के खेतों में टावर लगवाये जा रहे हैं। हाईपावर ट्रांसमिशन लाइन का टाॅवर जिस खेत में स्थापित होता है उसके मालिक किसान को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए संबंधित किसान को मुआवजे की व्यवस्था सरकार ने कर रखी है।
उक्त ठेकेदार ने जागरूक और चलते पुर्जा किसानों को तो इसी वजह से मुआवजे की चैक दे दी लेकिन सैंकड़ों बेजुबान होने की हद तक निरीह किसानों को ठेकेदार एक धेला देने को तैयार नही है। उल्टे यह डिमांड करने पर किसान को जलील अलग करता है। प्रदेश में सरकार बदलने के बावजूद उक्त ठेकेदार के जलबे में कोई कमी नही आई है। क्या कालपी क्षेत्र के नये विधायक इस धांधलगर्दी को संज्ञान में लेगें।






Leave a comment