0
कोंच-उरई। बीती रात कैलिया थाने के ग्राम पीपरी कलां में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से बुरी तरह झुलसी महिला ने इलाज के दौरान झांसी में दम तोड़ दिया है। मृतका के मायके बालों ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराते हुये कहा है कि ससुराली जनों ने उनकी बेटी के ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कैलिया थाने के ग्राम पीपरी कलां निवासी विनोद जाटव की पत्नी पिंकी (32) बीती रात आग से जल कर बुरी तरह झुलस गई थी जिसे उपचार के लिये सीएचसी कोंच लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया था। बताया गया है कि पिंकी ने वहां उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है। पिंकी का मायका कैलिया थाने के ही ग्राम लाड़ूपुरा में है। सोमवार को मृतका के परिवार के श्याम करण पुत्र सटोले ने कैलिया थाने में तहरीर देकर कहा कि पिंकी के ससुराल बाले उसे और दहेज लाने के लिये अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे जिसके बारे में पिंकी समय समय पर उन्हें अवगत कराती रही है लेकिन वह गरीब होने के कारण उसके ससुरालियों की मांग पूरी नहीं कर सके जिसके चलते पिंकी के पति विनोद पुत्र रामस्वरूप, देवर मिथुन पुत्र रामस्वरूप तथा देवरानी लाली ने बीती रात उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। पिंकी की दो संतानें एक लड़का और एक लड़की हैं।

Leave a comment

Recent posts