जालौन-उरई। स्व. लालजी महंत की पुण्य तिथि पर उनके मंदिर के बगल में गौशाला निर्माण के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन करते हुए संत दूधाचार्य ने कहा कि लालजी महंत धर्म प्राण व्यक्तित्व थे। उन्होंने पूरी उम्र धर्म को आगे बढ़ाने का प्रयत्न किया। इसी के तहत उन्होनें मंदिर के बगल की अपनी एक बीघा जमीन में गौशाला बनाने का संकल्प लिया था। यह संकल्प पूरा करने का अवसर आ गया है। उन्होनंे महंत के उत्ताराधिकारियों को कार्य सिद्धि का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पीयूष महंत, रामजी ताम्रकार, राजीव मोहन, राजा सिंह गधैला, बिहारी गुप्ता, गोपाल पुरवार, प्रदीप सक्सेना, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment