जालौन-उरई। औरैया रोड पर ओवर लोड ईंटा लादकर आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली को पकड़कर पीटीओ आनंद कुमार ने सीज कर दिया।
पीटीओ आनंद कुमार के बारे में कहा जाता है कि वे सड़क पर तभी निकलते हैं जब उन्हें आखेट करना होता है। उनकी मेहरबानी से ओवर लोड चलने वाले वाहन और डग्गामार बसें फलती-फूलती रहीं हैं। सरकार बदलने के बाद वे नई सरकार की वाहवाही लूटने के तहत ड्रामेबाजी में जुट पड़े हैं। आज एक ओवर लोड ट्रैक्टर सीज कर उन्होंने अपने नटखट और होशियारी का नमूना पेश किया।






Leave a comment