उरई। यमुना में जवारे सिराने गये दो युवक गहरे पानी में चले गये जिसमें से एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है लेकिन दूसरे का अता-पता नही चल पा रहा है। अनुमान है कि दूसरे युवक की डूबकर मौत हो गई है। उसका शव निकालने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है।
कालपी में राजघाट पर धार्मिक त्यौहारों के समय यमुना में मूर्तियां और जवारे विसर्जित करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु उमड़ते हैं जिसके कारण हर साल यहां किसी न किसी के डूबने का हादसा होता रहता है। इसको देखते हुए ऐसे अवसरों पर वहां के राजघाट पर सुरक्षा और बचाव के व्यापक इंतजाम किये जाते हैं।
इस बार भी प्रशासन राजघाट पर पूरी तरह मुस्तैद था। इसके बावजूद उक्त युवक गहरे पानी में चले गये। लापता युवक का नाम जितेंद्र निवासी पुखरायां बताया गया है। प्रभारी निरीक्षक कालपी ईश्वर सिंह ने कहा कि उसकी खोज पानी में गोताखोरों को उतार कर कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शव मिलने पर ही उसकी मौत की पुष्टि की जा सकेगी।






Leave a comment