उरई। पुलिस विभाग में चौकी प्रभारियों की कार्य क्षेत्र में आज किये गये बदलाव के तहत कुठौंद थाने की शंकरपुर चौकी के बदनाम प्रभारी अखिलेश उमराव की इनाम स्वरूप मलाईदार एट थाने में की गई तैनाती चर्चा का विषय रही। दूसरी ओर एट थाने के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को एसपी स्वप्निल ममगोई ने सिरसाकलार थाने की न्यामतपुर चौकी प्रभारी बना दिया है।






Leave a comment