उरई। शनिवार की शाम गोहन-ऊमरी रोड पर दो मोटर साइकिलें आमने-सामने भिड़ गईं। भिडंत इतनी भीषण हुई कि दोनों के सवार घायल होकर मरणासन्न हालत में पहुंच गये। घायलों में गोमती (70वर्ष) व संदीप (24वर्ष) पुत्र नरेंद्र निवासीगण गोरा चिरइया बताये गये हैं। एंबुलेंस से पहले दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण गोमती को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave a comment

Recent posts