उरई। ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान के नाम पर परिवहन महकमा और पुलिस द्वारा सरकार की आंखों में धूल झोकी जा रही है। आज जालौन रोड पर हुए हादसे से इसकी कलई खुल गई।
जालौन रोड पर आज सुबह गिटटी से भरा ओवर लोड ट्रक तेज रफ्तार के कारण बाइक से भिड़ गया। घटना में बाइक चालक नीतिश गहोई बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा। इसी बीच ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो जाने में सफल रहा।
उधर कोतवाली क्षेत्र में ही कोंच-एट मुख्य मार्ग पर सतोह के पास रोडवेज की बस पलटते-पलटते बची लोगों का कहना है कि यहां सड़क निर्माण के कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिससे पैदल तक चलना लोगों के लिए खतरे से खाली नही है। अगर बस आज खाई में चली जाती तो कई लोग हताहत हो सकते थे।






Leave a comment