उरई। पुलिस अधीक्षक की देखरेख में चल रही थैप्ट टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। जिससे किरकिरी का सामना कर रहे विभाग को अपनी छवि चमकाने का एक मौका मिल गया।
थैप्ट टीम ने एक ऐसे गैंगस्टर को पकड़ा जो कई वर्षों से फरार चल रहा था। यह दूसरी बात है कि कानून की आंखों में धूल झोकने की कामयाबी भी उसे पुलिस के ही एक वर्ग के प्रोत्साहन से मिल रही थी जिसे उसके द्वारा अपनी मौजूदगी छिपाये रखने के लिए अच्छा खासा नजराना दिया जाता था।
गिरफ्तार गैंगस्टर का नाम है अभिषेक उर्फ सन्नी पुत्र अरविंद निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर। इसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी पकड़ी साथ-साथ लंबे समय तक इसको सीखचों के अंदर रखने के लिए इसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद कर दिखाया है।

Leave a comment

Recent posts