उरई। संत गाडगे सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार कनौजिया चौधरी ने बताया कि धोबी समाज ने राष्ट्रीय निर्माण में अहम योगदान किया है। इस समाज को आगे बढ़ाने से देश को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। संत गाडगे सेवा समिति इस दिशा में पूरे प्रदेश में धोबी समाज को संगठित और जागरूक करने के लिए अहम प्रयास कर रही है।
यहां इसी सिलसिले में जन संपर्क के लिए एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे राजकुमार कनौजिया चौधरी ने बताया कि आगामी 1 मई को लखनऊ में संत गाडगे प्रेक्षागृह में सेवा समिति की ओर से भव्य मिलन और स्वजातीय जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें समाज कल्याण राज्य मंत्री गुलाब देवी और 10 अन्य स्वजातीय विधायकों का अभिनंनद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से लखनऊ के संत गाडगे पार्क के सौंदर्यीकरण और धोबी समाज के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचना सुनिश्चित करने की मांग का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि संत गाडगे समिति की ओर से समाज का मनोबल बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाता रहेगा।

Leave a comment

Recent posts