कोंच-उरई। उरई रोड स्थित औद्योगिक आस्थान से आज सुबह एक बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहां झोपड़ी डाल कर रह रहे शौकीन पुत्र महबूब खां की बाइक वहां स्थित पुलिया पर खड़ी करके खाना खाने लगा और जब खाना खा कर वह बापिस उस जगह आया तो उसकी बाइक नदारत मिली। काफी ढूंढने पर भी जब बाइक नहीं मिली तो उसने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
।






Leave a comment