गोहन-उरई ।जमरेही और भाऊपुरा के बीच रविवार की दुपहरिया में खेतों में अचानक दावानल धधक उठा जिसमें दर्जनों किसानों की खड़ी फसल खाक हो चुकी है । ढाई घंटे पहले दमकल विभाग  को सूचना दी जा चुकी है लेकिन उसकी गाड़ी का अभी तक आता – पता नहीं है ।

इस बीच आग तेजी से अजीतापुर की और फैलती जा रही है । हाहाकार के बीच असहाय ग्रामीण बढ़वासी जैसी हालत में लपटों पर पानी और धूल उलीचने में लगे हैं फिर भी आग थम नहीं रही । ( नीलू राजावत गोहन से जालौन टाइम्स के लिए )।

Leave a comment

Recent posts