सिरसाकलार-उरई। ग्राम जखा में हाईटेंशन लाइन से हुए स्पार्किंग से खेतों में आग लग गई जिसमें लगभग 60 बीघा में खड़ी प्रधान कल्लू मुस्तफा, महेश आदि की गेंहूं की फसल खाक हो गई। सूचना पाकर दमकल गाड़ी भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई थी। लगभग दो घंटे तक अग्निकांड का तांडव होता रहा। ज्यादातर खेती में फसल कट चुकी थी और खेत बखर दिये गये थे इस नाते आग का बहुत विस्तार नही हो पाया।

Leave a comment

Recent posts