उरई। कोरी कुटिया में सदगुरू कबीर दास की प्रतिमा का रविवार को समारोह पूर्वक अनावरण किया गया जिसमें कोरी समाज की कई गणमान्य विभूतियां मौजूद रहीं। इस दौरान भजन और प्रवचन के भी कार्यक्रम हुए जिन्हें उपस्थित लोगों ने भक्तिभाव से सुना।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आये 1108 महंत जी कोरी आश्रम कोंच ने कहा कि कबीर दास जी ने कर्मकांडों और आडम्बरों को विदीर्ण करके धर्म का असली प्रकाश समाज में फैलाया जिससे अध्यात्म के मानवतावादी उददेश्यों की पूर्ति हो सकी। अध्यक्षता कर रहे निर्बल बाबा साहब ने कहा कि सामज से कुरीतियों का उन्मूलन करके लोगों का नैतिक और अध्यात्मिक उत्थान करना है तो समाज को कबीर की शरण में जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में सांसद भानुप्रताप वर्मा, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसएस प्रसाद, कोरी कुटिया समिति के अध्यक्ष पन्नालाल वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कामता प्रसाद, रामप्रकाश मुखिया, खूब चंद्र वर्मा, अपर शासकीय अधिवक्ता प्रमोद वर्मा, डाॅ. नरेश वर्मा, शिवलाल वर्मा, विनोद वर्मा और चंद्रशेखर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts