उरई। माधौगढ़ के नगर पंचायत अध्यक्ष कुअरलाल के खिलाफ गंभीर आरोपों की गूंज सुनी जा रही है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने से लोगों को भ्रष्टाचार की शिकायतों की ठोस जांच का भरोसा बढ़ा है जिसके चलते तथ्यों के साथ लोगों के सामने आने से कुअरलाल मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं।
माधौगढ़ के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता राहुल दुबे ने आरटीआई के जरिये नगर पंचायत के कार्यों के बारे में जो जानकारियां मांगी हैं उनके चलते नगर पंचायत में हड़कंप का माहौल है। अध्यक्ष द्वारा ज्यादातर निर्माण कार्य व सप्लाई डमी ठेकेदारों के टेंडर मंजूर करके अथवा टेंडर बिना ही कराये हैं। इन आरोपों को जनसूचना का आवेदन पुख्ता आधार प्रदान करेगा।
राहुल दुबे ने पूंछा है कि पिछले पांच वर्षों में माधौगढ़ नगर पंचायत ने कहां-कहां मिटटी का भराव किया गया और कितने रुपये की मिटटी बेंची गई। बिना टेंडर के कौन-कौन से कार्य कराये गये और किन मदों में खरीद कराई गई। टेंडर के तहत जो कार्य हुए हैं उनके लिए किन अखबारों में टेंडर प्रकाशित हुए थे और कौन-कौन से ठेकेदार थे। अभी जो कार्य चल रहे हैं उनके टेंडर प्रकाशित करने वाले अखबारों के नाम, उनकी लागत, मानक आदि का ब्यौरा।
अगर नगर पंचायत अध्यक्ष कुअरलाल को ऊपर से आशीर्वाद न हुआ तो आशंका प्रकट की जा रही है कि आरटीआई के जबाव में मिलने वाली यह सूचना उनके कृष्ण गृह में प्रवेश की प्रस्तावना साबित होगीं।






Leave a comment