उरई। मीडिया की सक्रियता से चोरी गई बाइक को छोड़कर बदमाश को भागना पड़ा। बताया गया है कि शनिवार की रात राजाराम कलावती हाॅस्पिटल से अज्ञात चोर स्टेशन रोड निवासी अतुल कुमार गुप्ता की बाइक उठा ले गया था। उसकी यह करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में इसकी क्लिप मीडिया ने व्हाटसएप के कई ग्रुपों पर वायरल कर दी। इससे चोर के हौसले पस्त हो गये और वह जान बचाने के लिए अंबेडकर चैराहे के पास चुराई गई बाइक खड़ी करके भाग निकला।

Leave a comment

Recent posts