(नीलेंद्र राजावत)
उरई। गोहन थाना क्षेत्र के जमरेही, भाऊपुरा और अजीतापुर गांवों के मौजे में रविवार को दोपहर खेतों में आग की तेज लपटे उठने लगीं। लगभग तीन घंटे तक अग्निकांड का यह तांडव चला जिसमें ढाई सौ बीघा में खड़ी गेंहूं की फसलें जलकर खाक हो गई। दर्जनों किसानों को इस अग्निकांड में बर्बादी का मुंह देखना पड़ गया है। दमकल गाड़ी यहां तब पहुंची जब आग अपनी विनाशलीला पूरी करके शांत हो चुकी थी। दर्जनों किसान इस अग्निकांड में प्रभावित हुए।

Leave a comment

Recent posts