उरई। जालौन टाइम्स की खबर पर डीजी दफ्तर ने तत्काल एक्शन लेकर डीआईजी झांसी को टवीट् पर निर्देशित कर डाला।
जालौन टाइम्स की खबरों को डीजी कार्यालय द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लिया जा रहा है। गत् दिनों नवीपुर में हुई लाखों की चोरी सहित गंभीर मामलों का खुलासा न कर पाने और बालू के ट्रैक्टरों को 15-15 हजार रुपये लेकर एसओ द्वारा छोड़ दिये जाने की खबर को डीजी कार्यालय ने संज्ञान में ले लिया और डीआईजी झांसी को इस बारे में आवश्यक कार्रवाई करने का ट्वीट मैसेज भेज दिया। मीडिया के इस रडार को डीजी कार्यालय की बदौलत महसूस करके जिले के सभी थानों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है।

Leave a comment

Recent posts