उरई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्ष रामप्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता और मंत्री हरीश राठौर के संचालन में आयोजित हुई बैठक में निश्चय किया गया कि नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया जाये और इनके निराकरण के लिए उनका सहयोग प्राप्त किया जाये।
बैठक में रामप्रसाद श्रीवास्तव ने इस सिलसिले में 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे परिषद कार्यालय में जिलास्तरीय वृहद बैठक आयोजित करने की घोषणा की। जिसमें उपस्थित न होने वाले ब्लाॅक पदाधिकारियों को तीन दिन के अंदर जबाव देने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा।
प्रस्तावित बैठक में पीआरडी जवान, मनरेगा कर्मियों, आशा बहुओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का नियमितीकरण और मुख्यालय से अटैच सफाई कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में सफाई के लिए कार्यमुक्त करने की मांग एजेंडे में विचार के मुख्य मुददे होगें। कार्यवाहक अध्यक्ष शील कुमार दूरबार, संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार, संजीव यादव, पुष्पेंद्र नाथ त्रिपाठी, रामबरन सिंह, दिनेश चंद्र द्विवेदी, धर्मपाल मिश्रा आदि मुख्य रहे।

Leave a comment

Recent posts