उरई। चंबल और पचनद के बीहड़ों में मलखान सिंह, घंसा बाबा, विक्रम मल्लाह, फूलन देवी आदि डकैतों के युग में यूपी, एमपी और राजस्थान की पुलिस के लिए चुनौती बने नामों में बहुत ऊपर एक नाम बाबा मुस्तकीम का भी था। दूसरे डकैत सरगनाओं पर तो बाॅलीवुड कई फिल्में प्रदर्शित कर चुका है लेकिन बाबा मुस्तकीम पर अभी तक बाॅलीवुड की निगाह नही पहुंच पाई थी। चंबल के डकैतों पर बनने वाली फिल्मों के शौकीन दर्शक अब बाबा मुस्तकीम को भी स्क्रीन पर देखेंगे जिसके लिए बाॅलीवुड के एक जाने-माने प्रोडक्शन हाउस ने खाका तैयार कर लिया है।
बाबा मुस्तकीम को कानून भले ही आतंक का पर्याय कहता रहा हो लेकिन आम जनता उन्हें राबिन हुड जैसा मसीहा मानती थी जो समाज के सफेदपोश वर्ग से उनके मान-सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए बंदूक उठाकर बीहड़ों में कंूद पड़ा था। जाहिर है कि बाबा मुस्तकीम पर बनने वाली यह फिल्म थ्रिल से भरपूर होगी। फिल्म निर्माण की योजना से जुड़े राजा खान ने बताया कि यह फिल्म द ग्रेट वांटेड बाबा मुस्तकीम के नाम से बनाई जायेगी। गुजराती और मराठी फिल्मों के जाने-माने कलाकार किशोर को इसमें बाबा मुस्तकीम का रोल दिया जा रहा है। अन्य पात्रों के लिए प्रतिभाशाली कलाकारों के चयन हेतु देश के विभिन्न शहरों में आॅडीशन कराने की रूपरेखा तैयार की गई है। पहला आॅडीशन 16 और 17 अप्रैल को पुणे में और दूसरा आॅडीशन 22 और 23 अप्रैल को सूरत में होगा।
राबिन पाण्डेय द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के निर्माण के मुहूर्त का जश्न 1 मई को मुबंई के मैसूर हाॅल में होगा जिसमें मुबंई के पूर्व पुलिस सहायक आयुक्त और आवामी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशेर खान मुख्य अतिथि के बतौर बुलाये गये हैं।

Leave a comment

Recent posts