जालौन-उरई। एसबीडीएम इंटर काॅलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया। जिसमें सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नौनिहाल देश के भविष्य होते हैं। इसलिए बुनियादी शिक्षा ऐसी होनी चाहिए तांकि यहां बच्चों की अंतर्निहित प्रतिभा का पूरी तरह उभार हो। वहीं बच्चें में संस्कारिक और नैतिक गुणों का भी समावेश हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अंतिम उददेश्य सभ्य समाज का निर्माण करना है। एसबीडीएम इंटर काॅलेज जैसे संस्थान इसमें अहम भूमिका निर्वाह कर रहे हैं।
सदर विधायक ने ओलंपियाड में जिले का नाम रोशन करने के लिए एसबीडीएम इंटर काॅलेज के शिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य धीरज बाथम ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्यार करने के साथ-साथ उनकी शिक्षा की देख-रेख के लिए अपनी दिनचर्या में समय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। कार्यक्रम का संचालन केसी पाटकार ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शित किया। इस मौके पर अनिल शिवहरे, वाचस्पति मिश्रा, सोनू चैहान, रामू गुप्ता, राजा गधेला, नीरज पांचाल, अजय सेंगर, अभय सर, टीना मैम, नेहा पाटकर, साधना मैम आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment