कोंच-उरई। कस्बे के दर्जन भर से ज्यादा लोग बाकायदा गिरोह बना कर यात्रियों को बेबकूफ बना कर उनसे हजारों रुपये चांदी के पायल आदि बता कर ऐंठ लेते हैं। नगर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन इलाकों में सक्रिय इन टप्पेबाजों में रविवार को माल के बटवारे को लेकर जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। मामला हालांकि कोतवाली तक पहुंचा है लेकिन इसे आपसी लड़ाई झगड़ा बताया जा रहा है।
कोंच के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन इलाकों में एक ऐसा गिरोह काफी समय से सक्रिय है जो बसों या रेल से जाने बाले यात्रियों को झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी कर लेते हैं। दरअसल होता यह है कि ये टप्पेबाज यात्रियों को चांदी के जेबरों की थैली दिखा कर कहते हैं कि उनके पास किराये के लिये पैसा नहीं बचा है लिहाजा वे अपने ये चांदी के जेबर बेचना चाहते हैं। यात्रियों को ये टप्पेबाज बाकायदा दुकान का कैशमेमो दिखाते हैं जिनमें दर्शायी जाने बाली रकम से काफी कम में वे बेचने की पेशकश करते हैं और यात्री झांसे में फंस जाते हैं। ऐसे ही एक गिरोह के कुछ लोगों के बीच टप्पेबाजी के माल के बटवारे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ गया कि दोनों ओर से लठ चले और खून खच्चर हो गया। एक पक्ष से मां-बेटा तथा देसरे पक्ष से भी एक के घायल होने की खबर है। मामला यद्यपि कोतवाली तक पहुंचा है लेकिन इस मामले को आपसी लड़ाई झगड़ा बताया जा रहा है। गौर करने की बात यह भी है कि इस गिरोह के सदस्य गोकशी में भी संलिप्त रहते हैं, जैसा कि एक पक्ष की ओर से आई एक महिला गुस्से में इसका जिक्र भी कर बैठी






Leave a comment