कोंच-उरई । गुजरी रात तकरीबन 11 बजे घर के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई जिससे वह धू धू कर जल उठी। आग की लपटें देख घर के लोग बाहर निकल कर आये लेकिन
तब तक गाड़ी काफी आग पकड़ चुकी थी। रात में ही फायर सर्विस को भी सूचना दे गई थी और दमकल कर्मियों ने मोहल्ले वासियों की मदद से आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बरहल निवासी ब्रजकिशोर पुत्र रामभरोसे यहां कस्बे के प्रताप नगर मोहल्ले में किराये के मकान में पिछले तीन सालों से रह रहे हैं। इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूपी 92 ई 4858 रोज की तरह गुजरी रात भी घर के दरबाजे पर खड़ी थी। रात के लगभग 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गाड़ी में आग लग गई जिससे वह धू धू कर जलने लगी। आग की लपटें देख घर के लोग बाहर निकल आये और दमकल को सूचना दी। फायर सर्विस की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी बुरी तरह जल चुकी थी। गाड़ी मालिक का आरोप है कि किसी ने जानबूझ कर गाड़ी में आग लगाई है, आगजनी की सूचना पुलिस को भी दी गई है।






Leave a comment