उरई । एट में घर के आँगन में माँ के साथ सो रही बहिनों को अपनी हविश का शिकार बनाने के लिए 2 युवक सीढ़ियों के रास्ते से दबे पाँव आ धमके । जब उन्होने उनींदी बहिनों के साथ छेड़खानी शुरू तो उनकी नींद टूट गई और वे चिल्ला पड़ी ।  दोनों युवक इसके बाद सीढ़ियों के रास्ते ही भाग निकले । इस सिलसिले में पुलिस ने एट निवासी दौलत और उसके साढ़ू कोंच कोतवाली के अटा निवासी कल्याण सिंह के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है ।

 

Leave a comment