उरई । जिले में आग के कारण किसानों की बर्बादी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा ।मंगलवार को गोहन थाने के कुरसेंडा गाँव में खड़ी फसल में आग धधक उठी हालांकि ग्रामीण तत्परतापूर्वक इसे बुझाने में सक्रिय  गए जिससे व्यापक रूप से फैलने के पहले ही इस पर काबू हो गया ।

कुरसेंडा में मंगलवार को दोपहर में हार्वेस्टर से कटी फसल के अवशेष से 2 ट्रैक्टरों के जरिये मशीन चला कर भूसा निकाला जा रहा था । अचानक इसमें चिंगारियाँ उड़ कर चितौरा के पूर्व प्रधान नत्थू के गेंहूँ के खेत में जा पड़ी । इसके चलते कटने के लिए तैयार सूखीं बालियां खेत में  धधक उठी । तेज लपटें देखते ही ट्रैक्टर वाले अपने ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकले ।

इस बीच दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । लोगों ने ताबड़तोड़ पानी और  धूल उलीची जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया फिर भी लगभग 5 बीघा की फसल आग की भेंट चढ़ गई । खबर पा कर गोहन और माधौगढ़ के थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुँच गए थे ।

Leave a comment