उरई । अंजनी पुत्र  बजरंग बली का जन्मोत्सव मंगलवार को पूरे जिले में भक्ति भावना के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया । नगर के सभी मंदिरों में इस उपलक्ष्य में विशेष सजावट की गई थी । मंदिरों में हनुमानजी की मूर्तियों का भव्य श्रंगार भक्तों को मुग्ध बनाये रहा।

युवाओं में यह पर्व मनाने की उमंग का नजारा इस बार कुछ अलग ही रहा । अपने को गर्व से  बजरंगी सैनिक जाहिर करते हुए युवाओं ने जगह –जगह भक्तों की सेवा के लिए अनोखे आयोजन किए जिससे समूचा शहर धार्मिक वातावरण में रंगा नजर आया ।

भगत सिंह चौराहे पर स्थित संकट मोचन मंदिर के बाहर ऐसा ही आलम रहा । मंदिर के बाहर सड़क पर बेंचे लगा कर शक्ति गहोई और उनकी टीम दिन भर राहगीरों को रोक रोक कर शर्बत प्रसाद के रूप में पिलाती रही । इस दौरान लगातार बजरंग बली की जय का निनाद और भक्ति संगीत गूँजता रहा । इस सेवकाई में क्रमांक शुक्ला ,उपेन्द्र औटा ,शिवम गुप्ता , पुनीत मिश्रा ,शिवम जिलेदार , शिव सोनी , कमल निरंजन , संतोष सोनी , विकास गुप्ता , जीतू गुप्ता आदि जाने माने युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर योगदान किया ।

Leave a comment